दिल्ली में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए, पांच लोगों की मौत

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बेहद कमी आने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर की आशंका के बारे में आगाह किया है और कहा कि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आए थे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए तथा महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई. शहर में संक्रमण दर गिरकर 0.11 प्रतिशत हो गई, जो शुक्रवार को दर्ज 0.13 प्रतिशत से कम है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,988 हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. संक्रमण दर जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब गिरकर 0.20 प्रतिशत रह गई है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर एक हजार के करीब आए

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बेहद कमी आने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर की आशंका के बारे में आगाह किया है और कहा कि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध स्तर' पर तैयारी कर रही है. शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,460 हो गई. वहीं, अब तक संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मरीज उबर चुके हैं. शहर में इस समय 1,016 मरीज उपचाराधीन हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: राणा सांगा के बाद Ramji Lal Suman का एक और विवादित बयान | NDTV India