दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका

दिल्ली (Delhi) में सोमवार से जहां स्कूल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं दोबारा शुरू करने की तैयारी में हैं, तो वहीं राजधानी के 82 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccination) की पहली खुराक दी जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निजी स्कूलों के 62 प्रतिशत विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. 
दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में सोमवार से जहां स्कूल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं दोबारा शुरू करने की तैयारी में हैं, तो वहीं राजधानी के 82 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccination) की पहली खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 8.33 लाख किशोरों को कोरोना रोधी टीका लग चुका है, जबकि 0.39 लाख किशोरों को दोनों टीके लग चुके हैं. दिल्ली में 15 से 18 साल उम्र वर्ग के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.14 लाख है. अधिकारियों के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया है, जबकि सहायता प्राप्त स्कूलों के 73 प्रतिशत विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1604 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे

निजी स्कूलों के 62 प्रतिशत विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. दक्षिण पश्चिम जिले में सर्वाधिक 1,12,521 किशोरों को पहली खुराक दी गई, इसके बाद दूसरे नंबर पर रहे उत्तर पश्चिम जिले में यह संख्या 10,87,99 और पश्चिम जिले में 84,958 रही.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 1.27 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आया

Advertisement

बता दें, दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 18,42,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 25,969 हो गया है. इस दौरान 3324 ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 18,06,575 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 3 फीसदी से नीचे आ गया है. फिलहाल यह 2.87 फीसदी हो गया है. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के चलते रोजी रोटी के नुकसान से उबर नहीं पा रहे परिवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haryana Murder Case: Raveena ने वो किया, जो Meerut की Muskan ने भी नहीं किया | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article