प्रतीकात्मक तस्वीर
पणजी:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 80 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,415 हो गई है वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 744 लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इलाज के बाद 70 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है. अभी तक 49,811 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं.
उन्होंने बताया कि गोवा में फिलहाल 860 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. मंगलवार को 2,022 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अभी तक 4,06,810 नमूनों की जांच हुई है. गोवा में कोविड-19 की स्थिति कुछ इस प्रकार है. संक्रमित हुए लोग 51,415, नए मामले 80, मृतकों की संख्या 744, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 49,811, उपचाराधीन मामले 860, जांचे गए नमूनों की संख्या 4,06,810.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे नए भारत के 'वास्तुकार' मनमोहन सिंह, शोक में डूबा पूरा देश