यूके से केरल लौटे 8 लोग कोविड पॉजिटिव, नए स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

राज्य में चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी को और मजबूत किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
तिरुवनंतपुरम:

हाल ही में यूके (UK) से केरल (Kerala) लौटे आठ लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव (Tested Positive for Coronavirus) पाए गए हैं और उनके नमूने जीनोमिक विश्लेषण (Genomic Analysis) के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology), पुणे भेजे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (KK Shailaja  ने शनिवार को ये जानकारी दी.

उन्होंने आगे कहा, "इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय किया जाएगा वापस लौटे लोगों के आगे और टेस्ट किए जाएंगे या नहीं."

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में COVID-19 के 22273 नए मामले, 6 महीने में पहली बार 300 से कम लोगों की मौत

राज्य में चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (Four International Airports) पर निगरानी को और मजबूत किया गया है. हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद, यह आशंका थी कि मामलों में भारी वृद्धि होगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में मृत्यु दर नहीं बढ़ी है क्योंकि सरकार ने इस संबंध में एहतियाती कदम उठाए हैं. 

क्या कोविड के नए स्ट्रेन को पकड़ पाएगा RT-PCR?

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV