अमेरिका के मिसिसिपी में बस पलटने से 8 लोगों की मौत : रिपोर्ट

30 से अधिक यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. एक स्थानीय अधिकारी ने सीबीएस को बताया कि मृतकों में दो भाई-बहन थे, एक छह वर्षीय लड़का और एक 16 वर्षीय लड़की, जो ग्वाटेमाला से थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
न्यूयॉर्क:

दक्षिणी अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में शनिवार तड़के हुई बस दुर्घटना में एक शिशु सहित आठ लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय मीडिया द्वारा इसकी जानकारी दी गई. विक्सबर्ग डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 47 लोगों को ले जा रही एक चार्टर्ड बस वॉरेन काउंटी में पलट गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

30 से अधिक यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. एक स्थानीय अधिकारी ने सीबीएस को बताया कि मृतकों में दो भाई-बहन थे, एक छह वर्षीय लड़का और एक 16 वर्षीय लड़की, जो ग्वाटेमाला से थे. तस्वीरों में लाल रंग की एक बस को हाईवे के किनारे एक खाई में गिरा हुआ देखा गया है, जिसका एक टायर फटा हुआ है.

तस्वीरों से पता चलता कि हादसे की जांच मिसिसिपी हाईवे गश्ती दल द्वारा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi EXCLUSIVE: Language Row, Bihar SIR, Electricity पर प्रह्लाद जोशी ने क्या-क्या बताया?
Topics mentioned in this article