गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,152 नये मामले सामने आये, 81 और मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 2,631 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,298 हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 2,631 नये मामले दर्ज किये गये (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 8,152 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,75,768 पर पहुंच गई. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 81 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,076 हो गई. यह राज्य में एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

अहमदाबाद जिले में 28 लोगों, सूरत में 26, राजकोट में 10, वडोदरा में सात, गांधीनगर में तीन, साबरकांठा और बनासकांठा में दो-दो और आणंद, भरूच तथा जूनागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 2,631 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,298 हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,023 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,26,394 पर पहुंच गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?