देश कल मनाएगा 77वां स्वतंत्रता दिवस, PM मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह ध्वजारोहण के बाद देश को संबोधित करेंगे. लाल किले की प्राचीर से उनका भाषण सुबह 7.30 के आसपास शुरू हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इस के बाद वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली:

भारत 15 अगस्त (मंगलवार) को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को लगातार 10वीं बार लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) से पहले लाल किले से पीएम मोदी का आखिरी संबोधन होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का इस्तेमाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके सामने रख सकते हैं. आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले संबोधनों में भी किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधनों के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जाते रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई ना कोई राजनीतिक संदेश भी हो सकता है.

राजनीतिक हमला करने से बचते रहे हैं पीएम
मोदी स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधनों में विपक्षी दलों पर कोई सीधा राजनीतिक हमला करने से बचते रहे हैं, लेकिन उन्होंने अक्सर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों के कार्यकाल को वह नीतिगत पंगुता का दौर बताते रहे हैं. उसके बाद अपनी सरकार में शासन में आए बदलावों पर जोर भी देते रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में अक्सर भारत के बढ़ते वैश्विक कद का उल्लेख किया है. राष्ट्रीय हित के साथ ही सुरक्षा और विदेश नीति पर भी प्रकाश डाला है.

Advertisement
वर्ष 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत और जन धन खातों जैसे कई नए कार्यक्रमों की घोषणा की थी. इसके बाद भी उन्होंने इस दिन कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध और सामाजिक संघर्ष जैसी सामाजिक बुराइयों सहित कई मुद्दों पर नागरिकों के साथ जुड़ने की कोशिश की है.

पिछले स्वतंत्रता दिवस पर की ‘पंच प्रण' की घोषणा
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘पंच प्रण' की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था, क्योंकि उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने, विरासत पर गर्व करने, एकता की ताकत को बढ़ावा देने और ईमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था.

Advertisement

अपने भाषण में जमीनी मुद्दों को उठाते रहे हैं मोदी 
पीएम ने अक्सर इस बात पर प्रकाश डाला है कि उन्होंने खुले में शौच के चलन को समाप्त करने के लिए गरीब परिवारों के लिए शौचालय बनाने जैसे जमीनी मुद्दों को कैसे उठाया है. जानकारों के मुताबिक इस वर्ष भी प्रधानमंत्री कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले 2018 में, मोदी ने गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत शुरु किए जाने की घोषणा की थी.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में उन्होंने 2019 में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद के सृजन, 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जैसे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों की घोषणा की और गति शक्ति योजना और 75 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की परियोजना को रेखांकित किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे