गुस्से में घर से भागी 20 वर्षीय युवती को 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता से झगड़ा होने के बाद युवती अपने घर से निकल गई थी. इसी बीच आरोपी ने अगले दिन सतनावरी गांव में रात को उसके साथ रेप किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर:

20 वर्षीया युवती के साथ कथित रूप से रेप ( Rape) करने के आरोप में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोंधाली इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी युवती को देने के सिलसिले में हिंगना निवासी जवलसिंह चव्हाण, उसके बेटे नीलकांत और भांजे पांडुरंग को गिरफ्तार किया गया. 

आगरा में युवती का छह वर्ष तक रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता से झगड़ा होने के बाद युवती 22 अक्टूबर को अचानक अपने घर से निकल गई थी. इसी बीच आरोपी ने अगले दिन सतनावरी गांव में रात को उसके साथ बलात्कार किया.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों की ओर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने की जानकारी मिलने पर युवती को पास के पुलिस थाने के पास छोड़ गया. अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. इसके बाद रेप का मामला दर्ज किया गया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल
Topics mentioned in this article