अरुणाचल प्रदेश की जेल से 7 कैदी सुरक्षागार्डों पर मिर्च पाउडर फेंककर हुए फरार, तलाश तेज

खबरों के मुताबिक, कैदियों ने जेल से भागने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी. उन्होंने जेल में लाल मिर्च और नमक जमा करना शुरू कर दिया था. इन कैदियों की पहचान अभिजीत गोगोई, तारो हमाम, कलोम अपांग, सुभाष मंडल, राजा तायेंग और डानी गामलिना के तौर पर हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरुणाचल (Arunachal Pradesh) के सियांग जिले में हुई जेल तोड़ने की यह घटना
नई दिल्ली:

Arunachal prison break जेल से भाग जाने की यह घटना रविवार को हुई और इसमें 5 जेल गार्ड घायल हुए हैं. इनमें से एक के सिर में गहरा घाव है. पुलिस का कहना है कि जेल से भागे सातों कैदियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि जेल तोड़ने की यह घटना अरुणाचल के सियांग जिले में हुई है. खबरों के मुताबिक, कैदियों ने जेल से भागने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी. उन्होंने जेल में लाल मिर्च और नमक जमा करना शुरू कर दिया था. इन कैदियों की पहचान अभिजीत गोगोई, तारो हमाम, कलोम अपांग, सुभाष मंडल, राजा तायेंग और डानी गामलिना के तौर पर हुई है.

सूत्रों का कहना है कि यह घटना रविवार शाम 6.30 बजे हुई. जब जेल के कैदियों को डिनर के लिए बाहर लाया जा रहा था. तभी ये सभी आरोपी एक जगह इकट्ठा हुए और जेल कर्मियों पर हमला कर दिया.  वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, घटना में घायल पांच गार्ड में एक की हालत ज्यादा गंभीर हैं, संभवतः बैरक के भारी ताले से उसके सिर पर प्रहार किया गया है. आईजी (कानून-व्यवस्थाः चुखु अपा ने पीटीआई को यह जानकारी दी है. कैदी उसका मोबाइल फोन भी छीनकर भाग गए. 

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन विचाराधीन कैदियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस के अलावा इंडिया रिजर्व बटालियन के सुरक्षाबलों को ईस्ट सिंयाग कस्बे में सक्रिय कर दिया गया है. जिले के सभी निकासी के रास्तों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में इन कैदियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer