केरल (Kerala) में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 7,124 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,15,505 हो गई है. सरकार ने मृतकों की संख्या में 201 मौतों को शामिल किया है, जिनमें से कुछ मौतों की गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी. राज्य में अब तक कुल 33,716 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,488 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 49,08,857 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,310 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,061 नए मामले सामने आए. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,052 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 726 नए मामले दर्ज किए गए.
कोवैक्सीन को WHO ने आपातकालीन उपयोग सूचीकरण का दर्जा दिया