हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 6883 नए मामले, तीन मौतें

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,000 को पार कर गई है. गुरुग्राम, अंबाला और भिवानी जिलों में एक-एक कोविड मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,083 हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नए मामलों से राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ाकर 8,12,516 हो गई है
चंडीगढ़:

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,883 नए मामले दर्ज किए गए जबकि तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,000 को पार कर गई है. गुरुग्राम, अंबाला और भिवानी जिलों में एक-एक कोविड मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,083 हो गई है. 

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 'गायब', सरकारी रिकॉर्ड में सेल्फ टेस्टिंग किट का डेटा नदारद

नए मामलों से राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ाकर 8,12,516 हो गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में बुधवार को 2,704 नए मामले मिले, जबकि फरीदाबाद (1,037), करनाल (372), सोनीपत (252), पंचकुला (734), अंबाला (444), रोहतक (133), हिसार (154), पानीपत (223), यमुनानगर (112) और झज्जर (141) जिलों में भी कोविड मामलों में बढ़त दर्ज की गई. 

कोरोना की तीसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा असर, व्यापारियों ने वित्त मंत्री से की राहत पैकेज की मांग

बुलेटिन के अनुसार राज्य में वायरस के ओमीक्रोन प्रकार से संक्रमण के सात नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या 169 हो गई हैं, जिनमें से 10 का इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार के 26,813 से बढ़कर 31,150 हो गई, जबकि ठीक होने वालों की संख्या अब 7,71,260 है.

सिटी सेंटर : कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई में बड़ा उछाल, मजदूरों में लॉकडाउन का डर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article