गुजरात में कोरोना के 654 नए कोविड केस सामने आए, तमिलनाडु में भी बढ़े मामले

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,48,045 हो गई. 11 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 36,776 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुजरात में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी सामने आए
अहमदाबाद:

गुजरात में कोरोना के 654 नए मामले सामने शुक्रवार को सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,31,732 हो गई. हालांकि किसी की भी मौत न होना सुखद रहा. गुजरात में कुल  मृतकों की संख्या 10,118 रही.राज्य में अब तक 8,18,652 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इनमें शुक्रवार को ठीक हुए 63 व्यक्ति शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में 2,962 उपचाराधीन मामले हैं जिनमें से 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 8.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 1.88 लाख दिन के दौरान दी गईं.

पिछले 24 घंटे में दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आये. केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या तीन है.केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,290 हो गई. वहीं दो और व्यक्तियों की मौत होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 4,528 हो गई.

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 58 जम्मू संभाग से और 65 केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर संभाग से सामने आए. जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,337 है. अब तक 3,35,425 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 50 मामले हैं.तेलंगाना में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,81,898 हो गई, जबकि दो और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,027 हो गई.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,48,045 हो गई. 11 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 36,776 हो गई. तमिलनाडु में नए संक्रमणों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम रही. पिछले 24 घंटे में 603 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर छुट्टी दी गई. इससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,03,799 हो गई. वर्तमान समय में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,470 है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims