6 साल की लड़की ने पूछा, मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों? Video हुआ वायरल

6 साल की कश्मीरी लड़की ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर अपना दर्द बयां किया है. 45 सेकेंड के वीडियो में लड़की कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
PM modi को संबोधित ट्विटर पर लड़की का वीडियो हुआ वायरल (Viral Video)
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) के इस दौर में बच्चे भी लंबे वक्त से घरों में कैद हैं. ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) का लंबा दौर उनके लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. ऐसी ही एक शिकायत लेकर 6 साल की लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपना वीडियो ट्वीट किया. इसे सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर 57 हजार से ज्यादा लोग इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लाइक इसे मिल चुके हैं. 

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली लड़की (Jammu Kashmir Girl) घंटों चलने वाली ऑनलाइन क्लास को लेकर खुश नहीं है. औरंगजेब नक्शबंदी ने भी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 6 साल की कश्मीरी लड़की ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर अपना दर्द बयां किया है.

Advertisement

45 सेकेंड के वीडियो में लड़की कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती रहती है.लड़की ने कहा, इंग्लिश, मैथमैटिक्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है और फिर कंप्यूटर क्लास भी. उसने हाथों को हिलाते हुए बेहद मासूमियत से कहा, बच्चों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है. उसने बताया कि रोजाना उसे किस कदर तनाव झेलना पड़ता है.लड़की ने कहा, "मोदी साहेब अस्सलामवालेकुम, बच्चों पर आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है, कुछ सेकेंड के सन्नाटे के बाद उसने कहा, क्या किया जा सकता है."

Advertisement

Twitter पर पोस्ट इस वीडियो क्लिप को 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 1200 से ज्यादा यूजर्स इसे रीट्वीट भी कर चुके हैं और बहुत से लोगों ने उसकी इस शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर्स ने लिखा है कि बच्ची की शिकायत से ज्यादा उसकी मासूमियत सबको भा गई. प्रधानमंत्री को बच्चों को लेकर इस गंभीर शिकायत पर कुछ करना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | राज्यपाल मुर्शिदाबाद ना आए: Mamata Banerjee | Sawal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article