देश में जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अर्द्धसैनिक बलों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है. पूरा देश कोरोना की भीषण चपेट में है. कोरोना सुरक्षाबलों को भी निशाना बना रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) में कोविड -19 के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, अर्द्धसैनिक बलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 587 मामले आ चुके हैं.
सबसे अधिक कोरोना केस एसएसबी में आए हैं. बीते 24 घंटे में एसएसबी (SSB) के 149 कर्मी संक्रमित मिले हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 146, बीएसएफ (BSF) में 132, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 119 , आईटीबीपी (ITBP) में 29, एनडीआरएफ में 07 और एनएसजी में 05 कोरोना मामले आए हैं.
पैरामिलिट्री फोर्सेज में कोरोना के एक्टिव केस 6,264 हैं. कोरोना से अब तक 55,739 जवान ठीक हो चुके हैं और 230 जवानों की मौत हो चुकी है.
देश में संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 25,56,182 खुराक दी गई है. इसी के साथ अब तक कुल 14,78,27,367 डोज दी जा चुकी है.
देश में कोरोनावायरस के कहर का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना के तीन लाख नए मामले रोज आ रहे हैं. कोरोना में मामलों में उछाल के साथ कोविड से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है. इस बीच, देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की किल्लत की बात भी सामने आ रही है.