बदायूं गैंगरेपः 50 वर्षीय महिला से गैंगरेप, मारपीट के बाद मर्डर, पुजारी समेत तीन पर आरोप

Badaun gang rape: बदायुं पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बदायूं गैंगरेपः पुलिस के मुताबिक एक पुजारी समेत तीन लोगों पर इसका आरोप लगा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी के बदायूं में पुजारी पर गैंगरेप एंड मर्डर के आरोप
50 वर्षीय महिला से गैंगरेप, दो लोग गिरफ्तार
देर शाम पूजा करने मंदिर गई थी महिला, देर रात लाश फेंक गए आरोपी
लखनऊ:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( Western Uttar Pradesh) के बदायूं (Badayun) जिले में 50 वर्षीय एक महिला की गैंगरेप के बाद हत्या (Gangrape and Murder) कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक एक पुजारी समेत तीन लोगों पर इसका आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रविवार की देर शाम का है.

सोमवार की सुबह महिला के घर से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक खाट पर शव पड़ा है और परिवार के सदस्यों समेत अन्य ग्रामीण उसे घेऱे हुए हैं. लाश एक पीली चादर से ढकी हुई है, जो खून से लथपथ दिखाई देती है. लाश का एक पैर टूटा हुआ है जो झुका हुआ दिखाई दे रहा है.

मृतक महिला के बेटे ने स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "वे लोग इन्हें (महिला को) अपनी गाड़ी में लाकर यहां छोड़ गए. यहां पहुंचने तक वह मर चुकी थीं. पुजारी और अन्य लोगों ने उन्हें दरवाजे पर गिरा दिया और जल्दी से छोड़कर भाग गए." महिला के बेटे ने स्थानीय मीडिया से कहा, "मेरी मां रोज पूजा करने के लिए वहां जाती थी. रविवार को वो शाम पांच बजे के करीब पूजा करने गई थीं. वे लोग उन्हें रात के 11.30 बजे के करीब फेंक गए."

Advertisement

यूपी के लव जिहाद अध्यादेश पर अब कई वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व जजों ने लिखी जवाबी चिट्ठी

Advertisement

बदायूं पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया है कि मामले में गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है और दो गिरफ्तारियां की गई हैं. बदायूं पुलिस के प्रमुख संकल्प शर्मा ने भी दो गिरफ्तारियों की पुष्टि की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बदायूं के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि स्थानीय थाना प्रभारी ने मामले को संभालने में लापरवाही की है. मैंने उनके निलंबन का आदेश दिया है."

Advertisement

बुलंदशहर : सीट विवाद में 10वीं के छात्र ने क्लासमेट को मारी तीन गोलियां, घर से चुराकर लाया था बंदूक

सोमवार को आरोपी पुजारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया है कि महिला मंदिर के पास एक कुएं में गिर गई थी. वीडियो में उसने दावा किया, "मैंने दो लोगों को उसे कुएं से निकालने के लिए बुलाया था. हमलोगों ने मिलकर उसे कुएं से निकाला था. जब हमने उसे घर पर छोड़ा था, तब वह जिंदा थी." हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसने इस वीडियो को बनाया है और कहां बनाया है?

Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project