झारखंड में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय विधवा महिला के साथ तीन युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने और पीड़िता को गंभीर चोट पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है.चतरा में यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला से कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई. चतरा के पुलिस अधीक्षक रिषभ झा ने बताया कि यह घटना हंटरगंज प्रखंड के कोबना गांव में बृहस्पतिवार देर रात्रि लगभग 11 बजे हुई. इस वारदात की प्राथमिकी शुक्रवार को हंटरगंज थाना में दर्ज करायी गयी.
झा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराते ही तीन में से दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. झा ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि पीड़िता के साथ नृशंसता की गयी है और उसकी हालत गंभीर है.