Exclusive: जहां चले बुलडोजर वहां रहने वालों को जल्द आवंटित किए जाएंगे फ्लैट... NDTV से खास बातचीत में बोली रेख

दिल्ली में बीते कुछ महीनों में करीब 1600 झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. सरकार का कहना है कि इन झुग्गियं में रहने वाले लोगों को जल्द ही नए मकान दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
झुग्गी पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में अवैध झुग्गियों को तोड़ने का कार्य जारी है और झुग्गीवासियों को रहने की उचित व्यवस्था की मांग है.
  • दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि तैयार ५० हजार फ्लैट्स झुग्गीवासियों को आवंटित किए जाएंगे.
  • CM रेखा गुप्ता ने कहा कि तोड़ी गई झुग्गियों के लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ महीनों से अवैध झुग्गियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सरकार ने उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं कराई वहीं दूसरी तरफ अब सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में बने 50 हजार फ्लैट्स को झुग्गी-झोपड़ी वालों को दिया जाएगा. NDTV से खास बातचीत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन भी लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया है उन्हें हम पक्का मकान देंगे. ये फ्लैट्स तैयार हैं, इनकी मरम्मत कराकर हम ये ऐसे लोगों को अलॉट करेंगे. 

आपको बता दें कि NDTV ने कुछ महीने पहले EWS कैटेगरी में बने ऐसे फ्लैट्स की पड़ताल की थी जिन्हें इन झुग्गीवालों को आवंटित करने के उद्देश्य से तैयार किया था. NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला था कि ये तमाम फ्लैट्स आज भी अपने आवंटन का इंतजार कर रही हैं. ये फ्लैट्स झुग्गीवालों के लिए ही बनाए गए थे लेकिन तैयार होने के बाद भी ये किसी को दिए नहीं गए. अब आज ये खंडहर बने हुए हैं. ऐसे फ्लैट्स की संख्या 35000 से ज्यादा है. मकान बनें होने के बाद भी किसी भी जरूरतमंद को ये फ्लैट्स नहीं दिए जा सके हैं. 

झुग्गी वालों के लिए बनाए गए सरकारी फ्लैट्स खंडहर हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस आम आदमी पार्टी और अब बीजेपी इसको लेकर कोई पॉलिसी नहीं बना पाई. झुग्गी वालों को मकान देकर इनको बसाया जाए. इसके लिए EWS flat बनाए गए थे लेकिन ग़रीबों के वो मकान किस हाल में हैं ये देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. कालकाजी के भूमिहीन कैंप से क़रीब 60 किमी दूर बवाना और नरेला के इलाक़े में ग़रीबों के मकान बनाने की शुरुआत 2005 में हुई और योजना का नाम रखा गया राजीव रत्न आवास योजना.

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ महीनों से अवैध झुग्गियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सरकार ने उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं कराई वहीं दूसरी तरफ अब सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में बने 50 हजार फ्लैट्स को झुग्गी-झोपड़ी वालों को दिया जाएगा. NDTV से खास बातचीत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन भी लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया है उन्हें हम पक्का मकान देंगे. ये फ्लैट्स तैयार हैं, इनकी मरम्मत कराकर हम ये ऐसे लोगों को अलॉट करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Bihar Rally: योगी ने Siwan में रामायण के किरदारों से किस पर निशाना साधा? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article