भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4 लाख (India Corona Death Toll 4 lacs) से ज्यादा हो गई है. भारत में शुक्रवार 2 जुलाई को यह आंकड़ा 400312 तक पहुंच गया. अमेरिका (America) में सबसे ज्यादा 620645 मौतें कोरोना वायरस की वजह से हुई हैं. जबकि ब्राजील (Brazil)में 520189 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. भारत में दो लाख यानी 50 फीसदी मौतें पिछले 66 दिनों में सामने आई हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर (Corona second Wave) न केवल तेजी से फैली, बल्कि सबसे जानलेवा भी साबित हुई.
कोविड से मौतों के मामले दो से तीन लाख महज 26 दिन में पहुंच गई. जबकि तीन से चार लाख तक पहुंचने में 40 दिन लगे हैं. इन 66 दिनों में औसतन 3 हजार से ज्यादा मौतें रोजाना हुईं. जबकि पहले दो लाख मौतें 412 दिनों में हुई और रोजाना मृत्यु का औसत करीब 488 रहा. अवर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, भारत में 2 अक्टूबर 2020 को मौतों की संख्या एक लाख पार जाकर 100842 पर पहुंची थी और 27 अप्रैल को यह आंकड़ा दो लाख के ऊपर 201187 तक पहुंचा था. 23 मई 2021 को यह संख्या 303720 थी. जबकि दो जुलाई 2021 यह आंकड़ा चार लाख के पार पहुंचा है.
भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक में 11 मार्च 2020 को हुई थी और इसके 203 दिनों बाद मृतकों की संख्या 1 लाख के पार गई थी. अगस्त से सितंबर-अक्टूबर के बीच कोरोना की पहली लहर के पीक पर जाने के बावजूद 207 दिनों में कोरोना की मौतों की संख्या दो लाख हुई. पहली लहर के दौरान किसी भी एक दिन मृतकों की सर्वाधिक संख्या 16 सितंबर को 1290 रही थी कोरोना की दूसरी लहर में 24 मई को मौतों की संख्या रिकॉर्ड 4454 तक पहुंच गई.
भारत में COVID-19 से चार लाख मौतें 478 दिन में | |
तिथि | कुल मौत |
---|---|
11 मार्च, 2020 | 1 |
2 अक्टूबर, 2020 | 1,01,782 |
27 अप्रैल, 2021 | 2,01,187 |
23 मई, 2021 | 3,03,720 |
2 जुलाई, 2021 | 4,00,312 |