भारत ने 7 अगस्त को आधिकारिक तौर पर 50 करोड़ कोविड वैक्सीन (India 50 Crore Covid Vaccine) लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया. वहीं अमेरिका ने 50 फीसदी (US 50% Population Fully Vaccinated) आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. अगर भारत की आबादी 130 करोड़ ही मान लें और पूर्ण वैक्सीनेशन यानी कोरोना की दोनों खुराक देने की बात करें तो अभी तक 10 फीसदी आबादी को भी दोनों टीके नहीं मिल पाए हैं. फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, ब्रिटेन समेत कई देशों में पूर्ण वैक्सीनेशन 30 से 60 फीसदी तक है.
जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 440 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 119 करोड़ को पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो विश्व की 15.3 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
व्हाइट हाउस में COVID-19 डेटा डायरेक्टर साइरस शाहपर ने शुक्रवार रात कहा कि अमेरिका की 33.31 करोड़ आबादी में 50 फीसदी से ज्यादा नागरिकों को कोरोना का टीका (50 per cent Americans fully vaccinated)) लग चुका है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 8.21 लाख वैक्सीन डोज लगाई गईं, जिनमें से 5.65 लाख पहली डोज लेने वाले अमेरिकी थी. पिछले दो हफ्तों के मुकाबले अमेरिका में दोनों वैक्सीन लेने वालों की संख्या औसतन 44 फीसदी तक बढ़ी है. अमेरिका ने कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के खतरनाक डेल्टा वैरिएंट (Covid-19 Delta variant ) के कारण ज्यादातर देशों पर यात्रा प्रतिबंधों को कायम रखा है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह सही है कि भारत टीकों की संख्या के मामले में ज्यादातर देशों से आगे है. लेकिन देश को अपनी आबादी के हिसाब से रफ्तार बढ़ानी होगी. हालांकि 21 जून को टीकाकरण की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में लेने के बाद देश में वैक्सीनेशन में तेजी दिखी गई है. पिछले 30 दिन में करीब 14 करोड़ टीके लगे हैं. जबकि 10 करोड़ टीके महज 20 दिनों में लगाए गए हैं.
देश में रोजाना जितने टीके लग रहे हैं, उनमें दूसरी डोज की तादाद अभी औसतन 18 से 20 फीसदी के करीब है. पिछले 24 घंटे में 49.55 लाख कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं औऱ अब तक देश में कुल 50 करोड़ 10 लाख 9609 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 39 लाख 41 हजार 560 लोगों को पहली डोज दी गई, जबकि इस दौरान 11.09 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हुआ था. शुरुआती दौर में हेल्थकेयर वर्करों को टीका लगा, फिर इसमें फ्रंटलाइन वर्करों को जोड़ा गया. सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी. एक महीने बाद 1 मई 2021 से 18 से 44 साल के लोगों का भी वैक्सीनेशन देश में शुरू हो गया. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान पूरी तरह अपने हाथों में ले लिया था. अभी देश में कोविशील्ड,कोवैक्सीन औऱ रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है.
भारत में 50 करोड़ टीके
0-10 करोड़ - 85 दिन
10-20 करोड़ - 45 दिन
20-30 करोड़ - 29 दिन
30-40 करोड़ - 24 दिन
50 करोड़ - 20 दिन लगे
देश-पूर्ण वैक्सीनेशन-प्रतिशत में
अमेरिका--16.6 करोड़ -50.5%
भारत -11.1 करोड़- 8.43%
ब्राजील-4.43 करोड़-21%
जापान-4.16 करोड़-32.9%
ब्रिटेन-3.9 करोड़-58.6%
फ्रांस-3.34 करोड़-49.7%
स्पेन-2.83 करोड़-60.2%
इटली-3.31 करोड़-54.8%
टर्की-2.83 करोड़-34.5%
रूस-2.7 करोड़-18.7%
अफवाह बनाम हकीकत: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से कोरोना संक्रमण संभव