2000 रुपये का नोट...
आरबीआई ने जानकारी दी है कि अब तक 2000 के 50 प्रतिशत नोट बैंक वापस आ चुके हैं. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब तक 1.18 लाख करोड़ नोट वापस आए. शुरुआती आकलन के अनुसार, 85 प्रतिशत 2,000 के नोट जमा के रूप में बैंक खातों में आ रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि 500 के नोट को वापस लेने का विचार नहीं, न ही 1,000 का नोट वापस लाया जाएगा. लोगों से अनुरोध है कि वे इसको लेकर अटकलें नहीं लगाएं. 2000 रुपये के नोट की वापसी की घोषणा 19 मई को की गई थी.
Featured Video Of The Day
Ukraine War: Trump Blames Zelensky for War: क्या Vladimir Putin को मिली क्लीन चिट? | Russia














