बिहार (Bihar) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर कोविड को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अलग ढंग से घेरा है. उन्होंने अपने सरकारी आवास को 'राजद कोविड केयर सेंटर' (RJD Covid Care Centre) में बदल डाला है. इसमें ऑक्सीजन सिलिंडर, जरूरी दवाएं और खाने-पीने की भी व्यवस्था है, इसमें 50 बेड हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि चूंकि इस सरकारी आवास में वो कानूनन खुद कोविड सेंटर नहीं चला सकते, इसलिए सरकार इसे अपने अधीन कर ले. उन्होंने इस सिलसिले में एक चिट्ठी भी लिखी है. उनका कहना है कि बिहार में अस्पताल और चिकित्सा सुविधा की कमी को देखते हुए उन्हें लगा कि इस जगह का इस्तेमाल कोविड मरीजों के लिए किया जा सकता है. पटना के पोलो रोड पर तेजस्वी का घर है जिसे उन्होंने कोविड केयर सेंटर बना दिया है.
तेजस्वी ने ट्वीट किया 'राजद कोविड केयर सेंटर' का वीडियो
पटना शहर के पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर 50 बेड के इस ‘राजद कोविड केयर सेंटर' की तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ तमाम आवश्यक मेडिकल उपकरणों तथा खाने-पीने की निःशुल्क सुविधाओं से सुसज्जित ‘राजद कोविड केयर' की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय किया है.”
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया “तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होता.” उन्होंने आरोप लगाया, “कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट (तोहफा) किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया।” मोदी ने पूछा तेजस्वी यादव की दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं और कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं?
भाजपा नेता ने कहा, “ यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष का अपने सरकारी आवास को ही कोविड केयर सेंटर का नाम देकर सरकार को सुपुर्द करना हास्यास्पद है.
(भाषा इनपुट के साथ)
बड़ी खबर: तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला