Omicron Alert: जोखिम वाले देशों से भारत आने वालों के लिए यह हैं 5 एंट्री रूल्‍स...

जिन देशों में कोविड-19 का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’(Omicron)का पता चला है, वहां सेफ्लाइट्स के जरिये भारत आने वाले यात्रियों को कुछ खाए एंट्रृी रूल्‍स का पालन करने की जरूरत होगी. भारत सरकार ने देश में कोरोना के नए स्‍ट्रेन के प्रसार को रोकने के लिए इन कदमों की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरपोर्ट कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन कोलेकर भारत में खास सतर्कता बरती जा रहा है
नई दिल्‍ली:

जिन देशों में कोविड-19 का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’(Omicron)का पता चला है, वहां सेफ्लाइट्स के जरिये भारत आने वाले यात्रियों को कुछ खाए एंट्रृी रूल्‍स का पालन करने की जरूरत होगी. भारत सरकार ने देश में कोरोना के नए स्‍ट्रेन के प्रसार को रोकने के लिए इन कदमों की घोषणा की है.

यह हैं वे 5 एंट्री रूल्‍स
  1. भारत आने वाले हर इंटरनेशनल पैसेंजर को स्‍वघोषणा फॉर्म भरना होगा और निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. यदि वे इन दो शर्तों में से किसी को भी पूरा नहीं करते हैं तो भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.  
  2. दक्षिण अफ्रीका जैसे 'जोखिम वाले' देशों ('at-risk' nations)से आने वाले यात्रियों को भारत पहुंचने के बाद RT-PCR टेस्‍ट के लिए सैंपल देना होगा. पॉजिटिव पाए किसी भी शख्‍स का क्‍वारंटाइन किया जाएगा और उसका सैंपल जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. 
  3. जोखिम वाले देशों के जिन लोगों की  टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्‍होंने भी घर में सात दिनों तक क्‍वारंटाइन रहना होगा. आठवें दिन उनका फिर टेस्‍ट किया जाएगा. 
  4. ऐसे देशों से आ रहे लोगों को भी, जिन्‍हें जोखिम  वाले देशों की श्रेणी में नहीं रखा गया है, रैंडम सैंपलिंग से गुजरना  होगा. किसी का सैंपल पॉजिटिव आने की स्थिति में जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजा जा जाएगा और उसे क्‍वारंटाइन किया जाएगा. 
  5. ऐसे देशों से आने वाले लोगों, जो कि जोखिम वाले देशों की श्रेणी में नहीं हैं और जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, को भी कम से कम दो हफ्ते अपनी सावधानीपूर्वक निगरानी की सलाह दी गई है. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
#BachpanManao Campaign Launch: बचपन को और यादगार बनाने की पहल
Topics mentioned in this article