5 प्वाइंट न्यूज : टीम गहलोत और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने, जानें 5 बड़ी बातें 

राजस्थान कांग्रेस की रार पार्टी आलाकमान के लिए अब गले की फांस बनता दिख रहा है. रविवार को पार्टी द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाने के बाद भी गहलोत कैंप के विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे. वहीं सोमवार को गहलोत कैंप के MLA शांति धारीवाल ने पार्टी हाईकमान द्वारा राजस्थान प्रमुख नियुक्त किए गए अजय माकन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर सोनिया गांधी ने अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से रिपोर्ट मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:
  1. शांति धारीवाल ने सोमवार को अजय माकन पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया. 
  2. धारीवाल ने कहा कि अजय माकन साजिश के तहत अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाना चाहते हैं.
  3. उधर, अजय माकन ने रविवार को जयपुर में जो कुछ हुआ उसे लेकर पार्टी हाईकमान को अवगत कराया है.
  4. अजय माकन ने कहा कि रविवार की घटना को लेकर मुझसे और खड़गे जी से लिखित में जवाब मांगा गया है.
  5. वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विधायकों के विद्रोह से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
Featured Video Of The Day
Sambhal Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दूल्‍हे सहित 8 की मौत
Topics mentioned in this article