हरियाणा: कुरुक्षेत्र में डॉक्टर की हत्या के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

पीड़िता विनीता अरोड़ा की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी. पीड़िता शौक के तौर पर अपने घर की एक बेकरी से केक और बिस्कुट बनाकर बेचती थी. पुलिस ने बताया कि उनके पति अतुल अरोड़ा भी डॉक्टर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
कुरुक्षेत्र:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 60 वर्षीय महिला डॉक्टर की उनकी घर में हत्या करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 5 आरोपियों ने यहां सेक्टर 13 अरबन स्टेट में स्थित डॉक्टर के घर में लूटपाट की थी. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता विनीता अरोड़ा की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी. पीड़िता शौक के तौर पर अपने घर की एक बेकरी से केक और बिस्कुट बनाकर बेचती थी. पुलिस ने बताया कि उनके पति अतुल अरोड़ा भी डॉक्टर हैं.

अतुल अरोड़ा के क्लिनिक के कर्मचारियों के मुताबिक, रात करीब नौ बजे चार लोग क्लिनिक पर आए और केक की डिलीवरी लेने ऊपर चले गए. जब अतुल अरोड़ा मरीजों को देखने के बाद पहली मंजिल पर गए, तो आरोपियों ने उन्हें कथित तौर पर बंदूक का भय दिखाकर पकड़ लिया और नकदी और गहने लूट लिए.

अरोड़ा के कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही आरोपी बगल के कमरे में गये, उन्होंने पहली मंजिल से छलांग लगा दी और अपने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. उन्होंने पुलिस को भी फोन किया. जब वह क्लिनिक लौटे, तो उन्होंने पाया कि आरोपी लूटपाट करके चले गए थे और उनकी पत्नी खून से लथपथ एक कमरे में पड़ी थीं.

पुलिस ने कहा कि विनीता की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था. इसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया.

मंगलवार को दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि पांचों संदिग्ध अपनी कार से पिहोवा से कुरुक्षेत्र की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की और एक आरोपी के पैर में गोली लगी. भोरिया ने कहा कि चार आरोपी हरियाणा के कैथल जिले के हैं जबकि पांचवा आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. आरोपियों के पास से चार देसी 315 बोर की राइफल व एक 132 बोर की रिवाल्वर बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती में पूछताछ में पता चला है कि आरोपी घर में लूटपाट करने गए थे.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप
Topics mentioned in this article