लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी धरे गए, कुलगाम में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ़्तार किए गए आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, ऐतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबज़ार अहमद खार के तौर पर हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, और तफ़्तीश जारी है... (प्रतीकात्मक फ़ोटो)
कुलगाम (जम्मू एवं कश्मीर):

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त ऑपरेशन में केंद्रशासित प्रदेश के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों की गिरफ़्तारी के साथ ही एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो गया है. यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई.

बयान में बताया गया है कि गिरफ़्तार किए गए आतंकियों के कब्ज़े से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक UBGL, पिस्तौलों की दो मैगज़ीनों, पिस्तौल की ही 12 गोलियों और एके-47 की 21 गोलियों समेत काफ़ी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ़्तार किए गए आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, ऐतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबज़ार अहमद खार के तौर पर हुई है.

कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. तफ़्तीश जारी है.

इससे पहले, अगस्त में ही जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने 26 असम राइफल्स और CRPF की तीसरी बटालियन के साथ संयुक्त रूप से उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में भी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और इस इलाके में आतंकवाद को फिर भड़काने और फैलाने की पाकिस्तान में मौजूद हैंडलरों की साज़िश को नाकाम कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission