ओडिशा में कोलकाता जा रही बस के पुल से गिरने पर 5 की मौत, कई घायल

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बाराबती पुल पर तब हुई, जब 40 यात्रियों वाली बस पुरी से कोलकाता जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दमकल कर्मियों ने गैस कटर की मदद से घायलों को बचाया.

सोमवार शाम ओडिशा के जाजपुर जिले में कोलकाता जा रही एक बस के पुल से गिर जाने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बाराबती पुल पर तब हुई, जब 40 यात्रियों वाली बस पुरी से कोलकाता जा रही थी.

जाजपुर के पुलिस अधीक्षक, डॉक्टरों की एक टीम और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए दुर्घटनास्थल पर हैं. दमकल कर्मियों ने गैस कटर की मदद से घायलों को बचाया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले प्रत्येक परिवार के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के चमोली में सड़कें न बनने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

ये भी पढ़ें : ईरान द्वारा जब्त किए गए मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीयों में एक महिला भी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू