उत्तराखंड आपदा में 5 पुल ध्वस्त, संपर्क टूटने वाले गांवों में गिराए जा रहे फूड पैकेट

Uttarakhand Flood :उत्तराखंड के चमोली जिले में ये पुल पहाड़ियों के बची 13 गांवों के संकरी सड़कों को जोड़ते हैं. जिन गांवों से संपर्क टूट गया है, वहां हेलीकॉप्टरों के जरिये फूड पैकेज गिराए जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ग्लेशियर टूट जाने से चमोली जिले में दो पॉवर प्रोजेक्ट को भी पहुंचा है नुकसान
देहरादून:

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने (Uttarakhand Glacier Burst) उत्तराखंड आपदा में 5 पुल ध्वस्त, संपर्क टूटने वाले गांवों में गिराए जा रहे फूड पैकेट) के बाद आई बाढ़ से पांच बड़े पुल टूट गए हैं. इससे तपोवन इलाके के 13 गांवों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. इन गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य चल रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि अचानक आए पानी के सैलाब से इस इलाके में बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के पांच पुल बह गए.बाढ़ से एक बड़ा और चार छोटे पुल जमींदोज हो गए हैं. ये पुल पहाड़ियों के बची 13 गांवों के संकरी सड़कों को जोड़ते हैं. जिन गांवों से संपर्क टूट गया है, वहां हेलीकॉप्टरों के जरिये फूड पैकेट गिराए जा रहे हैं. 

गाहर, भांग्यू, रैनी पल्ली, पांग लता, सुरईहोता, तोलमा, फगरासू जैसे कई गांवों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. चमोली जिले की डीएम स्वाती भदोरिया और पुलिस प्रमुख पी यशवंत सिंह चौहान घटनास्थल पर ही कैंप कर रहे हैं. आपदा के तहत 17 ग्राम सभाओं पर असर पड़ा है, जिनमें से 11 में आबादी है. जबकि बाकी अन्य गांवों के बाशिंदे ठंड के मौसम में निचले इलाकों में चले गए थे.

तपोवन में महत्वपूर्ण सुरंग की तस्वीरों से पता चलता है कि पूरा क्षेत्र कीचड़ और मलबे से भर गया है. NTPC के तपोवन-विष्णुगढ़ हाइडल प्रोजेक्ट और ऋषि गंगा हाइडल प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. ये दोनों जल बिजली परियोजनाएं सैलाब की चपेट में आ गईं. रविवार रात तक करीब 170 लोग लापता बताए गए हैं. जबकि 10 के मारे जाने की खबर हैं. इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल  (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल( (NDRF) के कर्मी तपोवन की 250 मीटर लंबी सुरंग के 150 मीटर अंदर तक पहुंच गए हैं.


 

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर
Topics mentioned in this article