केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्यापकों के 5,182 पद रिक्त : राज्यसभा में शिक्षा मंत्रालय ने बताया

मजूमदार ने कहा कि मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नियमित रूप से संस्थानों की निगरानी करते हैं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्यापकों के 5,100 से अधिक पद रिक्त हैं. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी. मजूमदार ने बताया ‘‘31 अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,182 शिक्षण पद रिक्त थे. विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 7,650 से अधिक शिक्षण पद भरे गए हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘रिक्तियों का होना और उनका भरना एक सतत प्रक्रिया है. ये रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे और बढ़ी हुई छात्र संख्या के कारण अतिरिक्त आवश्यकताओं के कारण उत्पन्न होती हैं. पदों को भरने की जिम्मेदारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर है.''

मजूमदार ने कहा कि मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नियमित रूप से संस्थानों की निगरानी करते हैं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्तियों/विज्ञापनों/नौकरियों की सूची के लिए एक साझा मंच प्रदान करने हेतु मई, 2023 में सीयू-चयन नामक एक एकीकृत भर्ती पोर्टल की शुरुआत की है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 100 Headline: Air India Plane Crash | Ahmedabad | Eknath Shinde | Shiv Sena | Sanjay Gaikwad