गुजरात में Omicron का चौथा मामला आया सामने, देश में कुल 41 केस, ज्यादातर महाराष्ट्र में

फिलहाल उस शख्स को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां इलाज चल रहा है. प्रशासन ने उसके सभी रिश्तेदारों के साथ-साथ चार सह-यात्रियों की भी कोविड टेस्टिंग कराई है, जिनके रिपोर्ट निगेटिव आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कल महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) के 42 वर्षीय एक व्यक्ति में कोविड (Covid-19) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि हुई है. वह शख्स हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. इसके साथ ही देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 41 मामले हो चुके हैं. गुजरात में ओमिक्रॉन का यह चौथा मामला है.

अधिकारियों ने बताया कि 3 दिसंबर को केन्या और अबू धाबी के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली पहुंचने पर व्यक्ति में पहली बार कोरोनावायरस के परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आए थे.  4 दिसंबर को दूसरी बार हुई जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.   इसके बाद उसे आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में 8 दिसंबर को तीसरी टेस्टिंग में शख्स को कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया. उसके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

फिलहाल उस शख्स को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां इलाज चल रहा है. प्रशासन ने उसके सभी रिश्तेदारों के साथ-साथ चार सह-यात्रियों की भी कोविड टेस्टिंग कराई है, जिनके रिपोर्ट निगेटिव आए हैं.

गुजरात : कोरोना से मौतों की संख्या करीब 10000 बढ़ी, आंकड़ों में सुधार के बाद 19,964 हुई तादाद

कल महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों रोगियों का दुबई यात्रा का इतिहास रहा है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट को अधिक संक्रामक माना जाता है. अब तक देशभर के छह राज्यों- महाराष्ट्र (20), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और दो केंद्र शासित प्रदेश- दिल्ली (2) और चंडीगढ़ (1) में इसके मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस बीच, सरकार ने कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने में ढिलाई के खिलाफ चेतावनी दी है, लोगों से टीकाकरण में देरी नहीं करने का आग्रह किया है.

कोविड से मौतों पर मुआवजा : सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को लगाई फटकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार (13 दिसंबर) को भारत का कोविड टैली बढ़कर 3,46,97,860 हो गया, जिसमें 7,350 लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं. हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 91,456 रह गई, जो 561 दिनों में सबसे कम है.

Advertisement
वीडियो: दो घंटे में ओमिक्रॉन का पता लगाएगी ये किट, भारतीय वैज्ञानिकों ने की तैयार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon