पूर्वोत्‍तर के एक राज्‍य में एड्स का कहर, एक साल में 2339 लोग पीड़ित हुए इनमें से 443 की हुई मौत

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अनुसार, (2011 की जनगणना के मुताबिक) मिजोरम की आबादी 10.91 लाख है, जिसमें से 2.32 प्रतिशत लोग एड्स से पीड़ित पाए गए हैं. इस मामले में मिजोरम देश में पहले स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिजोरम में एड्स का पहला मामला अक्टूबर 1990 में सामने आया था (प्रतीकात्‍मक फोटो)
आइजोल:

र्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम (Mizoram) में वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान एड्स (AIDS) से पैदा हुईं जटिलताओं के कारण कम से कम 443 लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सोमवार को जारी सांख्यिकीय पुस्तिका ''मिजोरम 2020'' के अनुसार, 2019-2020 के दौरान 2,339 लोग एड्स से पीड़ित पाए गए. राज्य के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी पुस्तिका में कहा गया है कि 2018-2019 में 65,615 नमूनों के मुकाबले 2019-2020 के दौरान 51,691 रक्त नमूनों का परीक्षण किया गया.

ये हैं वो 5 कारण जिनकी वजह से अब तक हमारे पास एचआईवी का टीका नहीं है

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अनुसार, (2011 की जनगणना के मुताबिक) मिजोरम की आबादी 10.91 लाख है, जिसमें से 2.32 प्रतिशत लोग एड्स से पीड़ित पाए गए हैं. इस मामले में मिजोरम देश में पहले स्थान पर है.मिजोरम में एड्स का पहला मामला अक्टूबर 1990 में सामने आया था.मिजोरम राजकीय एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एमएसएसीएस) के अनुसार, अक्टूबर 1990 से सितंबर 2020 तक 1,972 गर्भवती महिलाओं सहित 23,092 लोगों में एड्स के संक्रमण का पता चला. इसी अवधि में 2,877 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast With Lex Fridman: Gujarat Violence, China और अकेलेपन पर क्या बोले पीएम मोदी?
Topics mentioned in this article