मेघालय (Meghalaya) के राजबाला से कांग्रेस (Congress) के मौजूदा विधायक और पार्टी के उभरते युवा नेता डॉ. आजाद जमां (Dr Azad Zaman) का निधन हो गया है. उन्हें आज तड़के 2 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ा था. 42 साल के जमां के निधन से कांग्रेस को राज्य में बड़ा झटका लगा है. वह मेघालय में कांग्रेस के उभरते सितारे थे.
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ज़मां के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “राजाबल, मेघालय के माननीय विधायक, डॉ. आज़ाद ज़मां के आकस्मिक निधन से सदमा पहुंचा है और गहरा दुख हुआ है. गारो हिल्स के मैदानी इलाके के गतिशील और युवा नेता थे, जिन्होंने लोगों के लिए अथक काम किया. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर उन्हें चिरशांति दें."
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर से एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले आजाद जमां ने 2018 में पहली बार मेघालय विधान सभा का चुनाव जीता था. यह उनका दूसरा चुनाव था. 2013 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे लेकिन आशाहेल डी शिरा से हार गए थे.