भारत में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले, एक्टिव केस में भी आई गिरावट

Coronavirus Cases Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 24 घंटों में  42,004 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देशभर में ऐक्टिव केस में भी गिरावट आई है. देशभर में फिलहाल 4,22,660 ऐक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Latest Covid-19 Cases Updates : देशभर में फिलहाल 4,22,660 ऐक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Latest Coronavirus Cases Updates in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 24 घंटों में  42,004 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,02,69,796 मरीज कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं. देशभर में एक्टिव केस में भी गिरावट आई है. फिलहाल देशभर में 4,22,660 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.यह कुल केस का 1.36 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत भी हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 2.08 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 फीसदी दर्ज किया गया है. यह लगातार 27वां दिन है जब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे दर्ज किया गया है. 

Coronavirus India Live Updates : देश में कोरोना के मामले बढ़े, 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा केस, 518 मौतें

देश में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. अब तक देशभर में कुल 40.49 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कुल 51,01,567 टीके की खुराक दी गई है. कोविड टेस्टिंग की भी संख्या बढ़ी है. अब तक कुल 44.39 करोड़ सैंपल की जांच हो सकी है.

उधर, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 418 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,40,294 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को 418 नए मामले सामने आए तथा 12 और लोगों की मौत हो गई. जिले में संक्रमण से अब तक 10,904 लोगों की मौत हो चुकी है. ठाणे में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.01 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case