दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए लागू किया जाएगा 4 प्वाइंट प्लान, पढ़ें क्यों है ये खास

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 4 प्वाइंट प्लॉन को लागू किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मिलकर इस प्लॉन को बनाया है. इस प्लॉन को लागू करने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात भी की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दिल्ली एयरपोर्ट पर लागू किया जाएगा 4 प्वाइंट प्लॉन
नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 4 प्वाइंट प्लॉन को लागू किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मिलकर इस प्लॉन को बनाया है. इस प्लॉन को लागू करने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात भी की थी. 

  1. यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक 14 एक्सरे स्क्रीनिंग मशीनें काम कर रही हैं, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें दो और मशीनों को शामिल करने की योजना है. 
  2. रिजर्व लाउंज की जगह एक ATRS और दो एक्स रे मशीनों को लगाया जाएगा. ATRS का मतलब ऑटोमेटिक ट्रे रीट्राइवल सिस्टम होता है. 
  3. अब प्रवेश के लिए दो दरवाजों जिनमें गेट 1A और गेट 8B शामिल हैं, का इस्तेमाल किया जाएगा.
  4. विमानों की अधिक संख्या को देखते हुए पीक ऑवर में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को कम करने पर विचार किया जा रहा है. 
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP की प्रचंड जीत के बाद Mayor पर Suspense क्यों? | NDTV India
Topics mentioned in this article