भारत में 12 साल से रहने वाले 4 बांग्लादेशी घुसपैठियां पकड़े गए, पहचान पत्र भी बरामद

गृह मंत्रालय के अवैध प्रवासियों को देश से निकालने के अभियान के तहत देशभर में पुलिस की ये कार्रवाई चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस टीम ने देश की राजधानी दिल्ली में चार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा वो सभी पिछले 12 सालों से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. इनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को सभी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपोर्टेशन सेंटर भेजा गया.

गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस का एक्शन

गृह मंत्रालय के अवैध प्रवासियों को देश से निकालने के अभियान के तहत देशभर में पुलिस की ये कार्रवाई चल रही है. इसी कार्रवाई का नतीजा है कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए. पकड़े गए लोगों की की पहचान मोहम्मद असद अली (44), नसिमा बेगम (40), मोहम्मद नईम खान (18), आशा मोनी (13) के रूप में हुई है. सभी बांग्लादेश के फारूक बाजार अजवतारी, पी.ओ. गोंगरहाट, फूलबाड़ी, कुरिग्राम के रहने वाले हैं.

12 साल से भारत में रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक

गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली कैंट इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और पूछताछ की. ये लोग कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सके और पूछताछ में कबूल किया कि वे करीब 12 साल पहले अवैध रूप से नदी पार कर भारत आए थे. इनके पास सिर्फ बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटोकॉपी थी. सत्यापन और पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर इन्हें FRRO के माध्यम से डिपोर्टेशन सेंटर भेजा गया.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Shiv Sena-UBT और Congress में सब ठीक है? | Do Dooni Char