भारत में पिछले 24 घंटे में 34,403 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले 12.5 फीसदी ज़्यादा

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में  कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अभी तक कुल  3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 84 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
covid-19: पिछले 24 घंटे में  कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 34,403 नए केस सामने आए और 320 लोगों की मौत हुई.34 हजार से ज्यादा केस आने के बाद भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,39,056 हो गई है. वही रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.65% पर है. पिछले 24 घंटे में  कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अभी तक कुल  3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 84 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.25% है जो कि पिछले 18 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. 24 घंटे में 63,97,972 टीकाकरण हुआ. अब तक कुल 77.24 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

दिल्ली में 8 दिनों बाद कोरोना से एक मरीज की मौत
दिल्ली में 8 दिनों के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई. वहीं गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में राजधानी में 28 नए मामले भी सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,373 हो गई. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 22 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,12,880 इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में 72,481 टेस्ट किए गए जिनमें 49,734 RTPCR टेस्ट और 22,747 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल 2,67,47,181 टेस्ट किए जा चुके हैं.

केरल के मामलों ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 22 हजार से ज्यादा केस
केरल में कोरोना के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,182  नए केस मिले और 178 लोगों की मौत हुई. केरल में कोरोना के 1 लाख 86, 190 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 21,486 टेस्ट किए गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
10 BREAKING VISUALS | Russia Ukraine War | Nashik Violence | Jharkhand Loot On CCTV | NDTV India
Topics mentioned in this article