झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 3198 नए मामले, 31 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36756 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 3198 संक्रमित पाये गये. पिछले 24 घंटों में जहां रांची में 1273 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 3198 नये मामले सामने आये हैं (सांकेतिक तस्वीर)
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 31 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 1292 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 3198 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 147792 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 147792 संक्रमितों में से 127976 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 18524 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1292 अन्य की मौत हो चुकी है.

पीएम केयर्स फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में होगा उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट : सरकार

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36756 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 3198 संक्रमित पाये गये. पिछले 24 घंटों में जहां रांची में 1273 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 368, धनबाद में 160, बोकारो में 130 एवं हजारीबाग में 127 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में जहां सात लोगों की मौत हो गयी, वहीं पूर्वी सिंहभूम में नौ लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा धनबाद में पांच, बोकारो, कोडरमा एवं दुमका में दो-दो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ तथा सिमडेगा में एक-एक कोविड संक्रमितों की मौत हो गयी.

Video: झारखंड को कोरोना के असर से उबारने की कोशिश, 1 लाख करोड़ के निवेश की है योजना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING