राजस्थान में सुमेधानंद व अमराराम सहित 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में नागौर सीट से भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा, सीकर से भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती तथा कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार अमराराम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जयपुर/सीकर:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीट पर होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को 31 और उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. अब तक कुल मिलाकर 40 उम्मीदवार पर्चे दाखिल कर चुके हैं जबकि बुधवार नामांकन का आखिरी दिन है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में नागौर सीट से भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा, सीकर से भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती तथा कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार अमराराम शामिल हैं.

सीकर से मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जनता और देश को ध्यान में रखकर काम करती है जबकि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया. किसान सम्मान निधि बढ़ाई गई, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है. शेखावाटी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही शुद्ध पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की मांग को यमुना नदी से पूरा करने का काम किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों की सेवा करने के लिए आपको सच्ची इच्छाशक्ति की जरूरत है. कांग्रेस ने झूठे वादे करना अपनी आदत बना ली है. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में जो भी वादा किया था, वह कभी पूरा नहीं हुआ. हमारी तीन महीने पुरानी सरकार ने राज्य में सभी पांच वर्षों में जो किया जा सकता था, उसे पूरा किया है.''

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहे.

सीकर में कांग्रेस के सहयोगी दल माकपा के उम्मीदवार और पूर्व विधायक अमराराम के नामांकन दाखिल के समय कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और माकपा पोलित ब्यूरो की वरिष्ठ सदस्य वृंदा करात मौजूद रहीं.

Advertisement

बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करात ने कहा, ‘‘भाजपा ने हमारे संविधान को आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में भेज दिया है. आगामी आम चुनाव कुर्सी की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही 400 सीटें पार करने का सपना देख रहे हों लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी. जनता ने पिछले 10 वर्षों में उनके शासन में यातना का सामना किया है.''

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), आयकर विभाग, सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के माध्यम से शासन हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ देश में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के माध्यम से शासन हो रहा है...देश के हालात बहुत गंभीर है, लोकतंत्र खतरे में है, संविधान जो डॉ.(भीमराव) आंबेडकर ने बनाया है उसकी ये लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं.''

नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नागौर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के समय मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मौजूद रहे.

Advertisement

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पहले चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक 11 लोकसभा सीट के लिए 40 प्रत्याशियों ने 50 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 31 प्रत्याशियों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए. जयपुर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं, वहीं करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया है.

Advertisement

पहले चरण के मतदान के लिए 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा.

पहले चरण के तहत राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

प्रवक्ता ने बताया कि शेष 13 सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?