नई दिल्ली:
आने वाले दिनों में देश में जल्द ही तीन नए फ्रेट कॉरिडोर बनने वाले हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की ओर से दो ईस्ट कॉरिडोर और तीसरा नार्थ साउथ कॉरिडोर बनने वाला है. तीनों कॉरीडोर की कुल लम्बाई 4315 किलोमीटर होगी जिसको लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
DFCC के MD रविन्द्र कुमार ने कहा कि ईस्ट कॉरीडोर के तहत खड़गपुर विजयवाड़ा कॉरीडोर तय हुआ है. इस कॉरीडोर की लम्बाई 1078 किलोमीटर की होगी. वहां ईस्ट कॉरीडोर के तहत ही दूसरा कॉरीडोर पालघर और भुसावल और दानकुनी के बीच होगी.
इस कॉरीडोर की लम्बाई 2106 किलोमीटर होगी. उन्होंने कहा कि तीसरा कॉरीडोर इटारसी विजयवाड़ा के बीच बनेगा. इसकी लम्बाई महज 200 किलोमीटर की होगी.
DFCC के एमडी रविन्द्र कुमार ने कहा कि वेस्ट कॉरीडोर जो दादरी से जेएनपीटी तक 1506 किलोमीटर लम्बा कॉरीडोर जो बनाया जा रहा है उसमें 96.4% काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2025 में यह कॉरीडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
यह कॉरीडोर 7 राज्यों के 57 जिलों से गुजर रहा है जिसके बड़े हिस्से पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो चुका है. इसके साथ ही 1337 किलोमीटर लंबा पूर्वी कॉरिडोर लुधियाना को सोननगर से जोड़ता है वह पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. रविन्द्र कुमार ने दावा किया कि डीएफसीसी कॉरीडोर के बनने से माल ढुलाई पर 50 प्रतिशत तक समय की बचत हो रही है.
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां