सेना ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)में तीन उग्रवादियों (Militant) को सोमवार को ढेर कर दिया. पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियान को तेज करते हुए सेना ने ये कार्रवाई की है. अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग इलाके में महत्वपूर्ण ऑपरेशन के दौरान असम रायफल्स (Assam Rifles)के जवानों को ये कामयाबी मिली. ये तीनों उग्रवादी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम समूह (NSCN-KYA) के सदस्य थे. यह ऑपरेशन उग्रवादियों के मणिपुर हमले (Manipur Attack) के बाद हुआ है, जिसमें मणिपुर में एक कर्नल, उनकी पत्नी व बच्चे के सात चार जवान शहीद हो गए थे.
'फिर साबित हुआ कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ' : मणिपुर आतंकी हमले पर राहुल गांधी
मणिपुर की म्यांमार से लगी सीमा पर ये हमला हुआ था. सेना की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि असम रायफल्स की यूनिट की ओर से लोंगडिंग इलाके में सोमवार सुबह एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. मणिपुर के चुराचांद में हुए उग्रवादी हमले को हाल के वर्षों में सबसे बड़ा अटैक बताया जा रहा है. इस हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी शहीद हो गए थे, जो 46 असम रायफल्स के कमांडिंग अफसर थे. इसके अलावा 4 जवान भी शहीद हो गए थे.
मणिपुर : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल और 4 जवान सहित सात की मौत
कर्नल के साथ छुट्टियां बिताने आए उनकी पत्नी और बच्चे भी इस हमले की चपेट में आकर मारे गए. असम रायफल्स के डीजी और सभी उच्चाधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की थी. मणिपुर के उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी एक बयान जारी करते हुए ली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कायराना हमला बताते हुए निंदा की थी. पीएम ने कहा था, मैं हमले में मारे गए सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.