Ghaziabad: नाले की खुदाई के वक्त स्कूल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 2 घायल

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र (Vijay Nagar) के प्रताप विहार इलाके में नाले की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल  बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
गाजियाबाद:

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कल देर रात घटे एक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. थाना विजयनगर क्षेत्र (Vijay Nagar) के प्रताप विहार में नाले की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल  बताए जा रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब घटा जब न्यू रेनबो स्कूल (New Rainbow School) के पास सड़क किनारे नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था.  

इस हादसे के बारे में पुलिस ने सूचना दी. पुलिस के मुताबिक सीवर की दीवार गिर गई है, जिसमे 5 मजदूर दब गए गए. स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रेगड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को निकालकर MMG हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. जहां मुनकेश मोशीन, अहजाज पुत्र शमशाद, तौकिर को मृत घोषित कर दिया गया. इसी हादसे में सिराजुद्दीन पुत्र मुजीबुद्दिन  और शाहबीर पुत्र नजीर घायल है, जिनका उपचार किया जा रहा है.

VIDEO: मदुरै में धूमधाम से निकली रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित