पटना में दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि विवाद मामूली सी बात पर शुरू हुआ, लेकिन बाद में हिंसक हो गया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका इलाज पटना के एक अस्पताल में हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार में पटना जिले के फतुहा इलाके में दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे सुरगा गांव में हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘विवाद मामूली सी बात पर शुरू हुआ, लेकिन बाद में हिंसक हो गया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका इलाज पटना के एक अस्पताल में हो रहा है.'' उन्होंने सार्वजनिक रूप से मृतकों की पहचान करने से इनकार करते हुए कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. मिश्रा ने कहा कि मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि झड़प का कारण निजी विवाद हो सकता है। जांच जारी है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ullu App: Ajaz Khan के Show 'House Arrest' को देख आया लोगों को गुस्सा, क्यों हो रहा है Viral? | NDTV
Topics mentioned in this article