पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार में पटना जिले के फतुहा इलाके में दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे सुरगा गांव में हुई.
उन्होंने कहा, ‘‘विवाद मामूली सी बात पर शुरू हुआ, लेकिन बाद में हिंसक हो गया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया और उसका इलाज पटना के एक अस्पताल में हो रहा है.'' उन्होंने सार्वजनिक रूप से मृतकों की पहचान करने से इनकार करते हुए कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. मिश्रा ने कहा कि मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि झड़प का कारण निजी विवाद हो सकता है। जांच जारी है.''
Featured Video Of The Day
दिवाली-छठ के लिए रेलवे का 'महाप्लान', चलेंगी इतनी ट्रेनें | Indian Railway | NDTV India