महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 3 मजदूरों की मौत, 12 घायल

अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई. "रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धमाका इतना जोरदार था कि प्लांट की छत फट गई.
पालघर:

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी में स्थित एक रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में शाम चार बजकर 20 मिनट पर हुई.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई. "रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया." पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बोईसर पुलिस थाने और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. बोईसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप कस्बे ने बताया कि विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में संयंत्र प्रभारी ने पुष्टि की कि विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ.

ये भी पढ़ें : 'राम रहीम की परोल करें रद्द, उसके सत्संग में हिस्सा ले रहे BJP नेता...' : DCW प्रमुख की हरियाणा सरकार से अपील

उन्होंने कहा, "संयंत्र गामा एसिड का निर्माण करता है जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग में किया जाता है. जब अमोनिया के साथ सोडियम सल्फेट को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी, तब रिएक्टर पोत में विस्फोट हो गया." उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारियों से तकनीकी सहयोग मांगेगी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?