मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 280 नए मामले, 7 लोगों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.''

क्या कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हेरफेर से मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ निरस्त

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 921 लोगों की मौत इंदौर में हुई है. भोपाल में 600, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 219 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.'' अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 38 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 60 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,52,466 संक्रमितों में से अब तक 2,43,688 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,008 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 997 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Video: देस की बात : क्यों रद्द हुआ मध्य प्रदेश विधान सभा सत्र?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी