25 साल का मॉडल एक करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, दिल्ली विवि के आसपास करता था सप्लाई

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाता था और दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास इसकी सप्लाई करता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास करता था ड्रग्स की सप्लाई
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल के मॉडल को एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मॉडल के साथ उसकी एक महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी मॉडल की पहचान 25 वर्षीय शुभम मल्होत्रा के रूप में की है. वहीं उसकी महिला मित्र की पहचान 27 वर्षीय कीर्ति के रूप में की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाता था और दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास इसकी सप्लाई करता था. शुभम कीर्ति का इस्तेमाल एक शील्ड की तरफ करता था ताकि किसी को उसपर शक न हो. पुलिस फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि हमे मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. इस इनपुट पर काम करते हुए हमने आरिपोयों से जुड़ी जानकारी जुटानी शुरू की. हमारी टीम को पता चला कि शुभम मल्होत्रा नाम का एक शख्स जो मॉडलिंग भी करता है, हिमाचल प्रदेश के मलाना से चरस लाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में सप्लाई करता है.

हमारी टीम को पता चला कि शुभम 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लेकर अपनी कार से दिल्ली आ रहा है. सूचना मिलते ही हमारी टीम ने सिंधु बॉर्डर पर ट्रैप लगाया. कुछ देर के बाद हमारी टीम को शुभम की कार दिख गई. इसके बाद  टीम ने उसकी कार का पीछा करना शुरू किया. आखिरकार उसे गुप्ता चौक के पास रोका गया. पुलिस ने कार से शुभम को गिरफ्तार किया, इस दौरान उसकी क्राइम पार्टनर कीर्ति भी साथ थी.  

पूछताछ में शुभम ने बताया की वो दिल्ली में पला- बढ़ा है. शुभम की लंबी कद काठी और हैंडसम लुक की वजह से उसके दोस्त ने उसे मॉडलिंग में हांथ आजमाने के लिए कहा. इसके बाद ही शुभम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही उसे काम भी मिलने लगा. मॉडलिंग की दुनिया में बड़े असाइनमेंट के लिए वो एफर्ट कर रहा था, इसी दौरान साल 2016 में शुभम चरस का इस्तेमाल करने लगा और जल्द ही उसे इसकी आदत लग गई. शुभम के खर्चे ज्यादा बढ़ गए थे, लिहाजा उसने अब दिल्ली यूनिवर्सिटी सर्किल में और पार्टियों में चरस की सप्लाई शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल इस सिंडिगेट के पीछे काम कर रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: BJP ने दूसरी लिस्ट की जारी, Maithili Thakur को अलीनगर से मिला टिकट
Topics mentioned in this article