पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिल्ली के बुध विहार इलाके में एक महिला की उसके पति ने सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पति ने बीच सड़क पर 25 बार से ज्यादा महिला पर चाकुओं से हमला किया, जब तक महिला की मौत नहीं हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला का नाम नीलू बताया जा रहा है. उसकी उम्र 26 साल थी.
पुलिस की माने तो महिला का पति अक्सर उस पर अवैध संबंध होने का शक करता था, जिसके चलते शनिवार दोपहर सरेआम उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि घटना सामने आते ही आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला का पति एक मैरिज ब्यूरो में जॉब करता था.
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli