कर्नाटक के कलबुर्गी में मिड डे मील खाने से 25 छात्र हुए बीमार, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती

दोपहर के भोजन के कुछ ही देर बाद, छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे फ़ूड पॉइज़निंग का संदेह पैदा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

कर्नाटक के कुलबर्गी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मिड डे मील खाने से 25 छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें बाद में तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कलबुर्गी ज़िले के जेवरगी तालुक के मराडगी गांव के सरकारी निम्न प्राथमिक विद्यालय की है. 

बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन के कुछ ही देर बाद, छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे फ़ूड पॉइज़निंग का संदेह पैदा हो गया. प्रभावित बच्चों को तुरंत इलाज के लिए गंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में उनमें से कुछ को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए जेवरगी तालुक अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: बिहार का हर जिला, हर इलाका होगा अतिक्रमण मुक्त! हर तरफ गरज रहा बुलडोजर
Topics mentioned in this article