कर्नाटक के कुलबर्गी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मिड डे मील खाने से 25 छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें बाद में तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कलबुर्गी ज़िले के जेवरगी तालुक के मराडगी गांव के सरकारी निम्न प्राथमिक विद्यालय की है.
बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन के कुछ ही देर बाद, छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे फ़ूड पॉइज़निंग का संदेह पैदा हो गया. प्रभावित बच्चों को तुरंत इलाज के लिए गंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में उनमें से कुछ को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए जेवरगी तालुक अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War