उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2402 नये मामले सामने आए. उत्तराखंड में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2220 मामले गुरुवार को सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118646 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.
प्रदेश में सर्वाधिक 1051 कोविड-19 मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधम सिंह नगर में 220, पौडी गढ़वाल में 76 नये मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में उपचाराधीन मामलों की संख्या 13546 है जबकि 100857 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
उधर, उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने आए 30 साधु कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इनमें ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें ऋषिकेश से देहरादून रैफर किया गया था. निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से शनिवार को हटने के फैसला किया है. महाकुंभ अभी दो सप्ताह और चलने वाला है.
वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. राजधानी में शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, करीब 20 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 141 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पहली बार एक दिन में इतने COVID-19 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा. एक्टिव मामले 61,000 के पार हो चुके हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं.