दिल्ली में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के 24 मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले साल दिसंबर में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था. अधिकारी ने जोर देकर कहा कि मरीजों में बमुश्किल से ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे दो से तीन दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के अब तक 24 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से तीन मरीज दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, सभी मरीज संक्रमण से उबर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मरीजों में हल्के लक्षण हैं.

एक अधिकारी ने बताया, ''जेएन.1 सब वैरिएंट की पहली मरीज एक अस्पताल में भर्ती हुई थी. वह तनाव में थी लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर संक्रमण से उबर गई. बाकी बचे मरीज भी उबर रहे हैं. दिल्ली के बाहर के तीन मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. अभी तक अधिकतर मरीज घर में पृथकवास में रहकर ठीक हुए हैं.''

दिल्ली में पिछले साल दिसंबर में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था. अधिकारी ने जोर देकर कहा कि मरीजों में बमुश्किल से ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे दो से तीन दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं. पिछले सप्ताह तक दिल्ली में जेएन.1 के 16 मामले थे.

अधिकारियों ने बताया कि जीनोम अनुक्रमण की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 नमूनों में से छह में कम जीनोम पाया गया. जीनोम अनुक्रमण जांच में 23 नमूनों में से आठ में जेएन.1 वैरिएंट, 11 में बीए.2, एक-में एक्सबीबी.2.3, एक में एचवी.1 और दो में एचके.3 सब वैरिएंट पाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण के फिलहाल 35 सक्रिय मामले हैं.

ये भी पढ़ें- "भारत बर्दाश्त नहीं करेगा...": मालदीव विवाद पर लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल्ल पटेल

ये भी पढ़ें- प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को SC से भी मिली राहत, HC के फैसले को रखा बरकरार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: Greenland से 7000 KM दूर वो बम फटेगा! America | Iran | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article