भारत में कोरोना के 24,354 नए मामले, एक्टिव केस 197 दिनों में सबसे कम

Covid Latest Cases Updates: देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 25, 455 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 30 लाख, 68 हजार, 599 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid Latest Cases in India : देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Latest Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 24,354 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख, 91 हजार 61 हो गई है. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2 लाख, 73 हजार, 889 दर्ज की गई है जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.81 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 234 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

coronavirus india Live updates : तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,597 नये मामले सामने आए, 25 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में देशभर में 25, 455 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 30 लाख, 68 हजार, 599 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 99 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.70 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 33 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Covishield को मंजूरी के बाद आस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों का स्वागत करने को लेकर उत्सुक

अब तक (1 अक्टूबर तक) देश में कुल 57.207 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 14,29,258 सैंपल की जांच की गई है.  मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 89.74  करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो: त्यौहारों पर पाबंदियों में ढील से क्या बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा?

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग