भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23,950 नए COVID-19 केस, 333 की मौत

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में 26,895 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जो बीमार हुए नए लोगों से ज्यादा है. यानी रिकवरी की दर संक्रमण की दर से ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases in India: अब तक देशभर में कुल 96 लाख, 63 हजार 382 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 23,950 नए मामले सामने आए हैं.  इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,00,99,066 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 333 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस से हुई है. अब तक देशभर में इस महामारी की वजह से 1,46, 444 लोगों की मौत हो चुकी है.

बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 26,895 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जो बीमार हुए नए लोगों से ज्यादा है. यानी रिकवरी की दर संक्रमण की दर से ज्यादा है. देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 2,89, 240 हैं. अब तक देशभर में कुल 96 लाख, 63 हजार 382 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

गंगा से शुद्ध 'ताड़ी', ज्यादा पिएंगे तो कोरोना से भी बचेंगे : मायावती की पार्टी के नेता

देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 95.68% दर्ज की गई है जो अब तक सबसे ज़्यादा है. इसी तरह एक्टिव मरीज़ों की दर 2.86% रिकॉर्ड की गई है जो अब तक सबसे कम है. देश में कोरोना की वजह से  डेथ रेट 1.45% रह गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.18% रह गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 10,98,164 सैंपल की जांच हुई है. अब तक पूरे देश में कुल 16 करोड़, 42 लाख, 68 हजार, 721 सैंपल की जांच हो चुकी है.

नये कोरोना को लेकर भारत को घबराने की जरूरत नहीं, टीके को लेकर सरकार ने जताया भरोसा

इसबीच, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से 13 और रोगियों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,224 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 1,277 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,76,832 पहुंच गयी है. मंगलवार को यूपी सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये रोगियों में सबसे ज्यादा 197 मामले लखनऊ में पाये गये हैं.

Advertisement
वीडियो- सिटी सेंटर : नए स्ट्रेन को पकड़ पाएगा RT-PCR?

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!